Indian Bank ने गोल्ड लोन पोर्टफोलियो पर फोकस बढ़ाया है। उसने इस साल के अंत तक इसमें 20 फीसदी ग्रोथ का टारगेट रखा है। बैंक के एमडी और सीईओ शांति लाल जैन ने मनीकंट्रोल से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभी बैंक का गोल्ड लोन पोर्टफोलियो 64,000 करोड़ रुपये का है। यह बैंक के कुल लोन पोर्टफोलियो का 15 फीसदी है। हम इस साल के अंत तक इस पोर्टफोलियो में 18-20 फीसदी ग्रोथ चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बैंक एयरलाइंस इंडस्ट्री को लोन देने के लिए तैयार है। लेकिन, बेहतर मौका दिखने पर ही हम यह लोन देंगे। उन्होंने इंडियन बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) 2024 की शुरुआत में 5 फीसदी से कम रहने की उम्मीद जताई।