Get App

India GDP: वर्ल्ड बैंक ने बढ़ाया भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान, FY24 में 7.5% की दर से बढ़ी इकोनॉमी

वर्ल्ड बैंक (World Bank) ने वित्त वर्ष 2024 के दौरान भारतीय इकोनॉमी (Indian Economy) की ग्रोथ रेट 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। इसके साथ ही उसने अपने पहले अनुमान में 1.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। दरअसल वर्ल्ड बैंक ने पहले भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट (GDP Growth Rate) के 6.3 फीसदी रहने का अनुमान जताया था

Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 03, 2024 पर 2:16 PM
India GDP: वर्ल्ड बैंक ने बढ़ाया भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान, FY24 में 7.5% की दर से बढ़ी इकोनॉमी
वर्ल्ड बैंक ने FY25 में भारत की जीडीपी ग्रोथ के 6.6% पर रहने का अनुमान जताया है

वर्ल्ड बैंक (World Bank) ने वित्त वर्ष 2024 के दौरान भारतीय इकोनॉमी (Indian Economy) की ग्रोथ रेट 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। इसके साथ ही उसने अपने पहले अनुमान में 1.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। दरअसल वर्ल्ड बैंक ने पहले भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट (GDP Growth Rate) के 6.3 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। वर्ल्ज बैंक का मौजूदा अनुमान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुमानों के काफी करीब, जिसने वित्त वर्ष 2024 के दौरान देश की आर्थिक ग्रोथ 7.3 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।

हालांकि वर्ल्ड बैंक ने वित्त वर्ष 2025 में भारत की जीडीपी ग्रोथ के थोड़ी धीमी होकर 6.6 फीसदी पर रहने का अनुमान जताया है। यह RBI के जताए अनुमान से कम है। RBI ने वित्त वर्ष 2025 में देश की इकोनॉमी के 7 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान जताया है। RBI ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ के 7.2 फीसदी, दूसरी तिमाही में 6.8 फीसदी, तीसरी तिमाही में 7 फीसदी और चौथी तिमाही में 6.9 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।

वर्ल्ड बैंक ने साउथ एशिया के ग्रोथ को लेकर जारी अपना हालिया रिपोर्ट में कहा कि, कुल मिलाकर 2024 में साउथ एशिया में ग्रोथ रेट 6.0 प्रतिशत मजबूत होने की उम्मीद है। यह मुख्य तौर पर भारत में मजबूत ग्रोथ और पाकिस्तान व श्रीलंका की इकोनॉमी के काफी हद तक पटरी पर लौटने से संभव होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ एशिया के अगले 2 सालों तक दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ने वाले क्षेत्र बने रहने की उम्मीद है। साल 2025 में उसने साउथ एशिया की ग्रोथ रेट 6.1 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें