Indian Oil June Quarter Results: सरकारी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 93 प्रतिशत बढ़ गया। यह 6813.71 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले मुनाफा 3528.49 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 221849.02 करोड़ रुपये रहा। यह जून 2024 तिमाही के रेवेन्यू 219864.34 करोड़ रुपये से लगभग 1 प्रतिशत ज्यादा है।