Get App

Indian Oil Corporation Q1 Results: मुनाफे में 93% का उछाल, रेवेन्यू रहा फ्लैट

Indian Oil Corporation Q1 Results: कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि जून 2025 तिमाही में उसके खर्च 214830.24 करोड़ रुपये के रहे। इंडियन ऑयल में जून 2025 के आखिर तक सरकार के पास 51.50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 15, 2025 पर 12:16 AM
Indian Oil Corporation Q1 Results: मुनाफे में 93% का उछाल, रेवेन्यू रहा फ्लैट
Indian Oil का ऑपरेशंस से ​कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 221849.02 करोड़ रुपये रहा।

Indian Oil June Quarter Results: सरकारी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 93 प्रतिशत बढ़ गया। यह 6813.71 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले मुनाफा 3528.49 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से ​कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 221849.02 करोड़ रुपये रहा। यह जून 2024 तिमाही के रेवेन्यू 219864.34 करोड़ रुपये से लगभग 1 प्रतिशत ज्यादा है।

हालांकि नतीजे एनालिस्ट्स की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि जून 2025 तिमाही में उसके खर्च 214830.24 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 216125.54 करोड़ रुपये के थे। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक सरकार के पास 51.50 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

घरेलू रिटेल प्राइस में स्थिरता से मार्केटिंग मार्जिन बढ़ा

इंडियन ऑयल का कहना है कि अप्रैल-जून 2025 तिमाही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल के स्टैंडर्ड प्राइस गिरने के बावजूद घरेलू रिटेल प्राइस स्थिर रखने से मार्केटिंग मार्जिन बढ़ा। इसके चलते मुनाफे में बढ़ोतरी हुई। मुनाफा ऐसे वक्त में बढ़ा, जब कंपनी को मौजूदा स्टॉक पर नुकसान, रिफाइनिंग मार्जिन में गिरावट और एलपीजी सब्सिडी की अदायगी न होने जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें