Infosys CEO Salil Parekh Salary: सॉफ्टवेयर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) के CEO सलील पारेख ने पिछले एक साल में कंपनी में कई सुधार किए हैं। जिसका इनाम उन्हें बंपर इंक्रीमेंट के तौर पर मिला है। सलील पारेख को 20% या 40% नहीं बल्कि 88% का हाइक मिला है। इसी के साथ उनकी सालाना सैलरी 42 करोड़ रुपए से बढ़कर 79 करोड़ रुपए पहुंच गई है। पिछले कुछ साल में सलील पारेख की रणनीतियों की वजह से ही इंफोसिस की ग्रोथ आईटी सेक्टर में सबसे मजबूत रही है।