वैश्विक स्तर पर इस साल स्टॉक मार्केट में भारी उथल-पुथल देखने को मिली। बॉन्ड की कीमतों में भी उतार-चढ़ाव रहा। ऐसे में अगले साल 2023 में निवेश को लेकर क्या स्ट्रैटजी होनी चाहिए, इसे लेकर ब्लूमबर्ग न्यूज के साथ इंटरव्यू में दुनिया के सात दिग्गज इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने अपना नजरिया साझा किया। टोटल 230 लाख करोड़ डॉलर (187.67 लाख करोड़ रुपये) के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) वाली इन सात इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने अगले साल की चुनौतियों और अपनी निवेश स्ट्रैटजी के बारे में बताया। कुछ का कहना है कि पब्लिक और प्राइवेट मार्केट के वैल्यूएशन में गिरावट की जरूरत है ताकि वे अधिक से अधिक निवेश कर सकें। वहीं कुछ इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स रेयर मेटर्स जैसे एरिया पर निगाह बनाए हुए हैं क्योंकि इनमें तगड़े मुनाफे के आसार हैं। यहां इन सातों स्ट्रैटजी के बारे में जानकारी दी जा रही है।