Get App

कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग घोटाले में गंवाया है पैसा? जल्दी करें क्लेम, 2 जून है आखिरी तारीख

Karvy Stock Broking scam: अगर आपने भी कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड घोटाले में अपना पैसा गंवाया है, तो आपके पास अपना नुकसान वसूलने का एक आखिरी मौका है। शेयर मार्केट की रेगुलेटर, सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर निवेशकों से जल्द से जल्द नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के पास अपना क्लेम दाखिल करने की अपील की है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 17, 2025 पर 3:05 PM
कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग घोटाले में गंवाया है पैसा? जल्दी करें क्लेम, 2 जून है आखिरी तारीख
Karvy Stock Broking scam: कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग घोटाला नवंबर 2019 में सामने आया था

Karvy Stock Broking Scam: अगर आपने भी कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड घोटाले में अपना पैसा गंवाया है, तो आपके पास अपना नुकसान वसूलने का एक आखिरी मौका है। शेयर मार्केट की रेगुलेटर, सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर निवेशकों से जल्द से जल्द नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के पास अपना क्लेम दाखिल करने की अपील की है।

डेडलाइन: 2 जून 2025

SEBI ने कहा है कि, "कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड के खिलाफ निवेशकों के लिए क्लेम दाखिल करने की आखिरी तारीख नजदीक आ रही है। ऐसे में निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे इस समय सीमा को ध्यान रखें और जिन निवेशकों ने अभी तक क्लेम दाखिल नहीं किया है, वे 2 जून 2025 से पहले अपना क्लेम जरूर दर्ज करें।"

बयान में कहा गया है, "NSE के बाय-लॉज, रूल्स और रेगुलेशन के मुताबिक, निवेशकों से चूक करने वाले ब्रोकर के खिलाफ क्लेम मांगे गए थे और ऐसे निवेशकों के लिए क्लेम जमा करने की समय सीमा 02 जून 2025 तय की गई थी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें