HCL Q2 Results: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एचसीएल (HCL) ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 के नतीजे जारी कर दिए हैं। एचसीएल के लिए सितंबर 2022 तिमाही शानदार रही और अब इसने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों को 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने को मंजूरी दी है।