Jet Airways Revival Plan: जेट एयरवेज के सामने दिक्कतें खत्म ही नहीं हो पा रही है। पिछले साल मई में इसे कॉमर्शियल फ्लाइट शुरू करने के लिए एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट मिल गया था लेकिन अब फिर इसके सामने नई परेशानी खड़ी हो गई है। अब मामला यह है कि जेट एयरवेज के रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल और मॉनीटरिंग कमेटी के प्रमुख Ashish Chhawchharia ने संजीव कुमार को नोटिस भेजा है। संजीव कुमार जेट एयरवेज के सीईओ हैं और आशीष ने संजीव के सीईओ होने पर आपत्ति जताई है। सीएनबीसी-टीवी 18 को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है।