JK Cement Q1 results: जेके सीमेंट (JK Cement) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 75.5% की दमदार बढ़त के साथ ₹324.3 करोड़ रहा। यह पिछले साल इसी तिमाही में ₹184.8 करोड़ था। वहीं, परिचालन से राजस्व (Revenue from Operations) 19.4% बढ़कर ₹3,352.5 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल ₹2,807.6 करोड़ था।