Journey of Waiter to Third largest Company's CEO: कहते हैं कि हुनर को अगर मौका मिला तो गरीबी आड़े नहीं आती। यह कहानी है एक ऐसे शख्स की जिसने कभी वेटर का काम किया था और किसी को अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि इस शख्स के हाथ में कभी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मार्केट कैप वाली कंपनी की कमान होगी। यहां बात हो रही है गूगल (Google) और एमेजॉन (Amazon) से भी बड़ी कंपनी एनवीडिया (NVidia) के सीईओ जेनसेन हुआंग (Jensen Huang) की।
