भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने 23 जनवरी को JSW वेंचर्स सिंगापुर को एमजी मोटर इंडिया की करीब 38 फीसदी शेयर कैपिटल के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी। एमजी मोटर इंडिया हेक्टर, जेडएस ईवी और कोमेट मॉडल की गाड़ियां तैयार करती है। अब इसकी 38 फीसदी हिस्सेदारी सज्जन जिंदल का जीएसडब्ल्यू ग्रुप खरीद रहा है। मनीकंट्रोल ने पहले ही खुलासा किया था कि कि सज्जन जिंदल के 2300 करोड़ डॉलर के जेएसडब्ल्यू ग्रुप की गहरी दिलचस्पी भारत में ही इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को तैयार करने की है। इसके लिए यह जनवरी 2024 से एमजी मोटर इंजिया के साथ मिलकर ईवी लाने की योजना पर एक्टिव तरीके से काम कर रही है।