आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) की वित्तीय सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी आदित्य बिड़ला कैपिटल (Aditya Birla Capital) के ढांचे में बदलाव की तैयारी चल रही है। इसे लेकर कुमार मंगलम बिड़ला की आदित्य बिड़ला कैपिटल की इंश्योरेंस ब्रोकरेज इकाई आदित्य बिड़ला इंश्योरेंस ब्रोकर्स (Aditya Birla Insurance Brokers) को बेचा जा सकता है। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। आदित्य बिड़ला कैपिटल घरेलू मार्केट में लिस्ट है और इसके शेयर बीएसई पर 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 156 रुपये के भाव (Aditya Birla Capital Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं।