चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ग्रुप (Alibaba Group) ने नए फैसले से सबको चौंका दिया है। सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रुप ने मंगलवार को 59 वर्षीय जोसेफ साई (Joseph Tsai) को बोर्ड का चेयरमैन बनाने का ऐलान किया है। वह डेनियल झांग की जगह लेंगे। जोसेफ जैक मा (Jack Ma) के बाद अलीबाबा के दूसरे सबसे बड़े इंडिविजुअल शेयरहोल्डर हैं। इसके अलावा अलीबाबा ने एक और बड़े बदलाव का ऐलान किया है। इसके एक और को-फाउंडर Eddie Wu को झांग के स्थान पर सीईओ बनाया जाएगा। वहीं झांग कंपनी के क्लाउड इंटेलीजेंस ऑफरिंग्स का काम देखेंगे। झांग दिसंबर से अलीबाबा समूह के सीईओ और चेयरमैन के साथ-साथ क्लाउट इंटेलिजेंस यूनिट का काम संभाल रहे हैं। नया बदलाव 10 सितंबर से प्रभावी हो जाएगा।