Get App

Alibaba में बड़ा बदलाव, नए चेयरमैन और सीईओ का ऐलान, दोनों ही हैं अलीबाबा के को-फाउंडर्स

चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ग्रुप (Alibaba Group) ने नए फैसले से सबको चौंका दिया है। सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रुप ने मंगलवार को 59 वर्षीय जोसेफ साई (Joseph Tsai) को बोर्ड का चेयरमैन बनाने का ऐलान किया है। वह डेनियल झांग की जगह लेंगे। जोसेफ जैक मा (Jack Ma) के बाद अलीबाबा के दूसरे सबसे बड़े इंडिविजुअल शेयरहोल्डर हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 21, 2023 पर 11:00 AM
Alibaba में बड़ा बदलाव, नए चेयरमैन और सीईओ का ऐलान, दोनों ही हैं अलीबाबा के को-फाउंडर्स
अलीबाबा (Alibaba) ने Joseph Tsai (बायें तरफ) को अगले चेयरमैन और Eddie Wu (दाहिने तरफ) को सीईओ बनाने का ऐलान किया है। अभी यह जिम्मेदारी Daniel Zhang संभाल रहे हैं।

चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ग्रुप (Alibaba Group) ने नए फैसले से सबको चौंका दिया है। सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रुप ने मंगलवार को 59 वर्षीय जोसेफ साई (Joseph Tsai) को बोर्ड का चेयरमैन बनाने का ऐलान किया है। वह डेनियल झांग की जगह लेंगे। जोसेफ जैक मा (Jack Ma) के बाद अलीबाबा के दूसरे सबसे बड़े इंडिविजुअल शेयरहोल्डर हैं। इसके अलावा अलीबाबा ने एक और बड़े बदलाव का ऐलान किया है। इसके एक और को-फाउंडर Eddie Wu को झांग के स्थान पर सीईओ बनाया जाएगा। वहीं झांग कंपनी के क्लाउड इंटेलीजेंस ऑफरिंग्स का काम देखेंगे। झांग दिसंबर से अलीबाबा समूह के सीईओ और चेयरमैन के साथ-साथ क्लाउट इंटेलिजेंस यूनिट का काम संभाल रहे हैं। नया बदलाव 10 सितंबर से प्रभावी हो जाएगा।

कौन हैं Alibaba के अगले चेयरमैन Joseph Tsai

जोसेफ ताइवानीज-कनाडियन कारोबारी हैं। वह अलीबाबा ग्रुप के को-फाउंडर और एग्जेक्यूटिव वाइस चेयरमैन हैं। इसके अलावा अमेरिकी नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) के ब्रूकलिन नेट्स, वूमेन्स नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएश (WNBA) के न्यूयॉर्क लिबर्टी और नेशनल लैक्रोज लीग की सैन डियागो सील्स जैसी प्रोफेशनल स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी पर मालिकाना हक है। जोसेफ कारोबारी के साथ वकील और समाज सेवी भी हैं। उन्होंने ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी में भी निवेश किया हुआ है। जैक मा के साथ मिलकर अलीबाबा को शुरू करने के लिए उन्होंने इनवेस्टर एबी में करोड़ों की नौकरी छोड़ दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें