Get App

अपनी इंश्योरेंस इकाई में कुछ हिस्सेदारी कम करेगा Kotak Mahindra Bank, ये है पूरी योजना

निजी सेक्टर का दिग्गज बैंक Kotak Mahindra Bank अपनी जनरल इंश्योरेंस इकाई में कुछ हिस्सेदारी कम करेगा। ब्लूमबर्ग को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कोटक महिंद्रा बैंक कोटक जनरल इंश्योरेंस में अपनी कुछ हिस्सेदारी की बिक्री के लिए एक सलाहकार से बातचीत कर रहा है। इस पूरी प्रक्रिया में कुछ रणनीतिक पार्टनर और वित्तीय निवेशक भी शामिल हो सकते हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 13, 2023 पर 5:33 PM
अपनी इंश्योरेंस इकाई में कुछ हिस्सेदारी कम करेगा Kotak Mahindra Bank, ये है पूरी योजना
Kotak General Insurance को करीब आठ साल पहले सेटअप किया गया था। यह Kotak Mahindra Bank की पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी है।

निजी सेक्टर का दिग्गज बैंक Kotak Mahindra Bank अपनी जनरल इंश्योरेंस इकाई में कुछ हिस्सेदारी कम करेगा। ब्लूमबर्ग को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कोटक महिंद्रा बैंक कोटक जनरल इंश्योरेंस में अपनी कुछ हिस्सेदारी की बिक्री के लिए एक सलाहकार से बातचीत कर रहा है। इस पूरी प्रक्रिया में कुछ रणनीतिक पार्टनर और वित्तीय निवेशक भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी इस सौदे के आकार और स्ट्रक्चर को लेकर अंतिम रूप से कुछ तय नहीं हुआ है यानी कि इसमें कुछ भी बदलाव हो सकता है। यह भी हो सकता है कि कोटक महिंद्रा बैंक इंश्योरेंस यूनिट में अपनी हिस्सेदारी कम न करे। कोटक महिंद्रा बैंक के प्रवक्ता ने इस मामले में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

Kotak General Insurance के बारे में डिटेल्स

कोटक जनरल इंश्योरेंस को करीब आठ साल पहले सेटअप किया गया था। इसके देश भर में 25 ब्रांच हैं जिसमें 1300 से अधिक एंप्लॉयी काम करते हैं। ये आंकड़े वित्त वर्ष 2022 के आखिरी तक के हैं। यह कोटक महिंद्रा बैंक की पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी है। यह ऑटो, हेल्थ और कॉमर्शियल समेत कई प्रकार के इंश्योरेंस प्रोडक्ट मुहैया कराती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें