निजी सेक्टर का दिग्गज बैंक Kotak Mahindra Bank अपनी जनरल इंश्योरेंस इकाई में कुछ हिस्सेदारी कम करेगा। ब्लूमबर्ग को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कोटक महिंद्रा बैंक कोटक जनरल इंश्योरेंस में अपनी कुछ हिस्सेदारी की बिक्री के लिए एक सलाहकार से बातचीत कर रहा है। इस पूरी प्रक्रिया में कुछ रणनीतिक पार्टनर और वित्तीय निवेशक भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी इस सौदे के आकार और स्ट्रक्चर को लेकर अंतिम रूप से कुछ तय नहीं हुआ है यानी कि इसमें कुछ भी बदलाव हो सकता है। यह भी हो सकता है कि कोटक महिंद्रा बैंक इंश्योरेंस यूनिट में अपनी हिस्सेदारी कम न करे। कोटक महिंद्रा बैंक के प्रवक्ता ने इस मामले में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।