Get App

लीलावती ट्रस्ट ने HDFC Bank के CEO पर लगाया गबन का आरोप, RBI से सस्पेंड करने की गुहार; बैंक ने बताया बे​बुनियादी

HDFC Bank के बयान के अनुसार, लीलावती ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रशांत मेहता और उनके परिवार के सदस्यों पर बैंक का काफी बकाया है। बैंक ने कहा कि मेहता ने कभी भी इस बकाए को नहीं चुकाया। बैंक और उसके MD और CEO को डराने और धमकाने के एकमात्र उद्देश्य से जगदीशन पर दुर्भावनापूर्ण व्यक्तिगत हमले किए गए हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 08, 2025 पर 12:12 PM
लीलावती ट्रस्ट ने HDFC Bank के CEO पर लगाया गबन का आरोप, RBI से सस्पेंड करने की गुहार; बैंक ने बताया बे​बुनियादी
ट्रस्ट ने आरोप लगाया कि HDFC Bank के वरिष्ठ अधिकारियों ने संदिग्ध संपत्ति लेनदेन के माध्यम से 25 करोड़ रुपये का हेरफेर की सुविधा दी।

लीलावती कीर्तिलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट, HDFC Bank के सीईओ शशिधर जगदीशन का सस्पेंशन चाहती है। ट्रस्ट ने सीईओ के अलावा, पूर्व बैंक अधिकारियों सहित 8 लोगों पर पैसों के गबन का आरोप लगाया है। ट्रस्ट ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जगदीशन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने की अपील की है। साथ ही उन पर मुकदमा चलाने का भी आग्रह किया है। हालांकि एचडीएफसी बैंक ने आरोपों को बे​बुनियादी बताया है और इस मामले में कानूनी मदद लेने का संकेत दिया है।

5 जून को लिखे लेटर में लीलावती कीर्तिलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट ने आरोप लगाया कि एचडीएफसी बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने संदिग्ध संपत्ति लेनदेन के माध्यम से 25 करोड़ रुपये का हेरफेर की सुविधा दी। रेड अलर्ट के बावजूद वे ट्रांसफर को रोकने में विफल रहे और उचित जांच के बिना खाते को बंद करने की इजाजत दी। ट्रस्ट की मांग का सपोर्ट मुंबई मजिस्ट्रेट कोर्ट के 30 मई के आदेश से होता है। आदेश में बांद्रा पुलिस को जगदीशन और 7 अन्य के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।

एनडीटीवी प्रॉफिट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, FIR में दावा किया गया है कि जगदीशन ने एक मौजूदा ट्रस्टी के पिता को कथित रूप से परेशान करने के लिए ट्रस्ट के एक पूर्व सदस्य से 2.05 करोड़ रुपये लिए थे। यह लेन-देन कथित तौर पर वर्तमान ट्रस्ट सदस्यों को मिली हाथ से लिखी एक डायरी में दर्ज है। अदालत ने पुलिस को आगे सबूत इकट्ठा करने का निर्देश दिया है। ट्रस्ट ने चिंता व्यक्त की कि पूर्व सदस्यों ने अतिरिक्त सबूत नष्ट कर दिए होंगे।

MD और CEO को बेईमान व्यक्ति बना रहे निशाना: HDFC Bank

सब समाचार

+ और भी पढ़ें