लीलावती कीर्तिलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट, HDFC Bank के सीईओ शशिधर जगदीशन का सस्पेंशन चाहती है। ट्रस्ट ने सीईओ के अलावा, पूर्व बैंक अधिकारियों सहित 8 लोगों पर पैसों के गबन का आरोप लगाया है। ट्रस्ट ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जगदीशन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने की अपील की है। साथ ही उन पर मुकदमा चलाने का भी आग्रह किया है। हालांकि एचडीएफसी बैंक ने आरोपों को बेबुनियादी बताया है और इस मामले में कानूनी मदद लेने का संकेत दिया है।