Get App

जब जिंदगी से रमेश चौहान को नींबू मिला, तो उन्होंने बना दिया लिम्का; जानिए 2800 करोड़ के ब्रांड की कहानी

Limca Success Story: लिम्का को रमेश चौहान ने 55 साल पहले भारतीय स्वाद के मुताबिक बनाया था। यह आज 2,800 करोड़ रुपये का ब्रांड बन चुका है। आइए जानते हैं कहानी एक देसी आइडिया की, जो कोका-कोला के ग्लोबल पोर्टफोलियो में अपनी खास जगह बना चुका है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 29, 2025 पर 11:15 PM
जब जिंदगी से रमेश चौहान को नींबू मिला, तो उन्होंने बना दिया लिम्का; जानिए 2800 करोड़ के ब्रांड की कहानी
Limca की सफलता के पीछे उसकी आक्रामक और टार्गेटेड मार्केटिंग रणनीति भी मानी जाती है।

Limca Success Story: कोल्ड ड्रिंक सेगमेंट में अमेरिकी बेवरेज कंपनी कोका-कोला (Coca Cola) का ब्रांड Limca का वैल्यूएशन अब 2,800 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इसे भारत के स्वाद और मौसम को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था। लेकिन, अब यह पेय आज ग्लोबल बेवरेज दिग्गज के पोर्टफोलियो का अहम हिस्सा बन चुका है। हालांकि, लिम्का एक भारतीय उद्यमी के दिमाग की उपज है।

कैसे हुई थी लिम्का की शुरुआत?

Limca की फॉर्मूला की खोज करीब 55 साल पहले हुई थी। दरअसल, भारत में हमेशा से नींबू वाले पेय पदार्थों की मांग थी। इस जरूरत को समझते हुए बिसलेरी ब्रांड के निर्माता रमेश चौहान ने एक खास नींबू स्वाद वाला पेय विकसित किया। हालांकि, 1975 में लागू आपातकाल के चलते इसका उत्पादन सात वर्षों तक रुका रहा।

1977 में हुआ कमर्शियल लॉन्च

सब समाचार

+ और भी पढ़ें