Limca Success Story: कोल्ड ड्रिंक सेगमेंट में अमेरिकी बेवरेज कंपनी कोका-कोला (Coca Cola) का ब्रांड Limca का वैल्यूएशन अब 2,800 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इसे भारत के स्वाद और मौसम को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था। लेकिन, अब यह पेय आज ग्लोबल बेवरेज दिग्गज के पोर्टफोलियो का अहम हिस्सा बन चुका है। हालांकि, लिम्का एक भारतीय उद्यमी के दिमाग की उपज है।