Lithium Prices: लिथियम की कीमतों में पिछले 2 सालों से जारी भारी तेजी पर लगाम लगता दिख रहा है। चीन (China) के इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मार्केट में निकट भविष्य में मांग सुस्त होने की चिंताओं के चलते लिथियम की कीमतें पिछले कुछ दिनों में गिरी हैं। लिथियम का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरियों (EV Battery) को बनाने में होता है। ऐसे में इलेक्ट्रिक-व्हीकल की मांग में कमी इसकी कीमतों को प्रभावित कर सकती है। वैसे भी चीन दुनिया का सबसे इलेक्ट्रिक-व्हीकल बाजार है।