Amazon के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट (MacKenzie Scott) ने पिछले साल Amazon में 6.53 करोड़ शेयर बेच दिए। यह बात ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट में कही गई है। रिपोर्ट में एक रेगुलेटरी फाइलिंग का हवाला देते हुए कहा गया है कि यह शेयर बिक्री Amazon में मैकेंजी की हिस्सेदारी का लगभग 25 प्रतिशत है। शुक्रवार को एमेजॉन शेयर के क्लोजिंग प्राइस के आधार पर शेयर बिक्री की कुल वैल्यू 10.4 अरब डॉलर होगी। उनकी अब एमेजॉन में हिस्सेदारी घटकर 1.9 प्रतिशत रह गई है।