Get App

जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट ने Amazon में बेच दिए 6.53 करोड़ शेयर, अब कितनी रह गई हिस्सेदारी

यह शेयर बिक्री Amazon में मैकेंजी की हिस्सेदारी का लगभग 25 प्रतिशत है। शादी के 25 साल बाद 2019 में जेफ बेजोस और मैकेंजी का तलाक हुआ था। मैकेंजी विभिन्न उद्देश्यों के लिए लाखों डॉलर दान कर चुकी हैं। उन्हें एक परोपकारी महिला और लेखिका के तौर पर भी जाना जाता है। तलाक के हिस्से के रूप में मैकेंजी स्कॉट को Amazon में 4 प्रतिशत हिस्सेदारी मिली

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 28, 2024 पर 11:44 AM
जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट ने Amazon में बेच दिए 6.53 करोड़ शेयर, अब कितनी रह गई हिस्सेदारी
फोर्ब्स के अनुसार, मैकेंजी की नेटवर्थ वर्तमान में 42.6 अरब डॉलर है।

Amazon के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट (MacKenzie Scott) ने पिछले साल Amazon में 6.53 करोड़ शेयर बेच दिए। यह बात ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट में कही गई है। रिपोर्ट में एक रेगुलेटरी फाइलिंग का हवाला देते हुए कहा गया है कि यह शेयर बिक्री Amazon में मैकेंजी की हिस्सेदारी का लगभग 25 प्रतिशत है। शुक्रवार को एमेजॉन शेयर के क्लोजिंग प्राइस के आधार पर शेयर बिक्री की कुल वैल्यू 10.4 अरब डॉलर होगी। उनकी अब एमेजॉन में हिस्सेदारी घटकर 1.9 प्रतिशत रह गई है।

शादी के 25 साल बाद 2019 में जेफ बेजोस और मैकेंजी का तलाक हुआ था। तलाक के हिस्से के रूप में मैकेंजी स्कॉट को Amazon में 4 प्रतिशत हिस्सेदारी मिली। इस हिस्सेदारी की कीमत उस समय 36 अरब डॉलर थी। इसने उन्हें दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में शामिल कर दिया था। हालांकि स्कॉट ने 2019 में ही अपनी आधी संपत्ति दान में देने की घोषणा की थी। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, मैकेंजी विभिन्न उद्देश्यों के लिए अभी तक अपनी संपत्ति में से 16.5 अरब डॉलर दान कर चुकी हैं।

बेंगलुरु ट्रैफिक को देकर मात, दुल्हन ने सज-धजकर मेट्रो से की यात्रा

नेटवर्थ वर्तमान में 42.6 अरब डॉलर 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें