M&M June Quarter Results: आनंद महिंद्रा के ग्रुप महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 24 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 4083.32 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 3282.63 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से इनकम 45529.19 करोड़ रुपये दर्ज की गई। यह जून 2024 तिमाही की इनकम 37217.72 करोड़ रुपये से 22 प्रतिशत ज्यादा है।