जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) के चेयरमैन और एमडी सज्जन जिंदल दिग्गज कार कंपनी एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) की 45 से 48 फीसदी हिस्सेदारी खरीद सकते हैं। यह खुलासा एक मीडिया रिपोर्ट में हुआ है। अभी एमजी मोटर इंडिया की पूरी हिस्सेदारी SAIC Motor के पास है। अगर सज्जन जिंदल मेजारिटी हिस्सेदारी खरीदने में सफल होते हैं तो यह भारतीय कंपनी हो जाएगी क्योंकि डीलर्स और भारतीय एंप्लॉयीज के पास 5 से 8 फीसदी हिस्सेदारी होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाकी हिस्सेदारी SAIC के पास ही रहेगी। इस खरीदारी के जरिए यह सुनिश्चित करने की कोशिश होगी कि कम से कम 51 फीसदी हिस्सेदारी भारतीयों के पास रहे और चाइनीज हिस्सेदारी अधिकतम 49 फीसदी पर आ जाए।