Get App

इंडियन कंपनी बनेगी MG Motor India? JSW Group के मालिक की ये है योजना

जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) के चेयरमैन और एमडी सज्जन जिंदल दिग्गज कार कंपनी एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) की 45 से 48 फीसदी हिस्सेदारी खरीद सकते हैं। यह खुलासा एक मीडिया रिपोर्ट में हुआ है। अभी एमजी मोटर इंडिया की पूरी हिस्सेदारी SAIC Motor के पास है। अगर सज्जन जिंदल मेजारिटी हिस्सेदारी खरीदने में सफल होते हैं तो यह भारतीय कंपनी हो जाएगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 14, 2023 पर 1:32 PM
इंडियन कंपनी बनेगी MG Motor India? JSW Group के मालिक की ये है योजना
खरीदारी के जरिए यह सुनिश्चित करने की कोशिश होगी कि MG Motor India की कम से कम 51 फीसदी हिस्सेदारी भारतीयों के पास रहे और चाइनीज हिस्सेदारी अधिकतम 49 फीसदी पर आ जाए।

जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) के चेयरमैन और एमडी सज्जन जिंदल दिग्गज कार कंपनी एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) की 45 से 48 फीसदी हिस्सेदारी खरीद सकते हैं। यह खुलासा एक मीडिया रिपोर्ट में हुआ है। अभी एमजी मोटर इंडिया की पूरी हिस्सेदारी SAIC Motor के पास है। अगर सज्जन जिंदल मेजारिटी हिस्सेदारी खरीदने में सफल होते हैं तो यह भारतीय कंपनी हो जाएगी क्योंकि डीलर्स और भारतीय एंप्लॉयीज के पास 5 से 8 फीसदी हिस्सेदारी होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाकी हिस्सेदारी SAIC के पास ही रहेगी। इस खरीदारी के जरिए यह सुनिश्चित करने की कोशिश होगी कि कम से कम 51 फीसदी हिस्सेदारी भारतीयों के पास रहे और चाइनीज हिस्सेदारी अधिकतम 49 फीसदी पर आ जाए।

अहम समय में होने जा रहा यह सौदा

इस सौदे के जरिए कंपनी के टॉप मैनेजमेंट और बोर्ड में अधिक से अधिक भारतीय शामिल होंगे। यह खरीदारी ऐसे समय में होने जा रही है जब केंद्र सरकार ने चीन की स्मार्टफोन कंपनियों को भारतीय कारोबार के लिए भारतीय सीईओ (चीफ एग्जेक्यूटिव ऑफिसर), सीओओ (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर), सीएफओ (चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर) और सीटीओ (चीफ टेक्निकल ऑफिसर) बनाने को कहा है। इसके अलावा सरकार ने इन्हें भारतीय कांट्रैक्ट मैनुफैक्चरर्स नियुक्त करने और यहीं के डिस्ट्रीब्यूटर्स को हायर करने को कहा है। अभी चीन की कुछ मोबाइल कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री यहां चाइनीज डिस्ट्रीब्यूटर्स के जरिए करती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें