Microsoft Layoff : साल 2024 में छंटनी करने वाली कंपनियों की लिस्ट में अब दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट भी शामिल हो गई है। कंपनी अपने वीडियो-गेम डिवीजनों में 1900 कर्मचारियों को निकालने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके तहत एक्टिविज़न ब्लिज़ार्ड (Activision Blizzard) और एक्सबॉक्स (Xbox) के कर्मचारियों की नौकरी जाने वाली है। टेक कंपनी मुख्य रूप से एक्टिविज़न ब्लिज़ार्ड छंटनी कर रही है, लेकिन इससे Xbox और ZeniMax के कुछ कर्मचारी भी प्रभावित होंगे।