Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज (29 दिसंबर) एक्सआरपी (XRP) और कार्डानो (Cardano) को छोड़ टॉप-10 के बाकी क्रिप्टो में मामूली हलचल है। हालांकि इन दोनों के भाव कमजोर हुए हैं। सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (BitCoin) की बात करें तो यह कमजोर हुआ है। अभी एक बिटकॉइन (BitCoin) 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 16,580.12 डॉलर (13.73 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। वहीं दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) ग्रीन जोन में तो है लेकिन भाव लगभग फ्लैट हैं। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 0.22 फीसदी की गिरावट आई है और यह 79.72 हजार करोड़ डॉलर (66 लाख करोड़ रुपये) पर फिसल गया है।