Get App

बिजनेस की ग्रोथ के लिए इन सरकारी स्कीमों का फायदा उठा सकते हैं MSME

माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSMEs) इंडियन इकोनॉमी की रीढ़ हैं। इनका जीडीपी में एक-तिहाई योगदान है। ये 12 करोड़ रोजगार के मौके पैदा करते हैं। इसलिए सरकार ने एसएसएमई को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की स्कीमें पेश की हैं। इनमें से कई ऐसी स्कीमें हैं, जिनके बारे में लोगों को ज्यादा पता नहीं है

Abhishek Anejaअपडेटेड Jun 10, 2023 पर 12:46 PM
बिजनेस की ग्रोथ के लिए इन सरकारी स्कीमों का फायदा उठा सकते हैं MSME
माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम एक स्पेशल स्कीम है, जिसका फायदा माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज उठा सकते हैं। इस स्कीम के तहत 5 करोड़ रुपये तक का लोन मिलता है। सरकार 75 से 85 फीसदी लोन पर क्रेडिट गारंटी देती है।

माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSMEs) इंडियन इकोनॉमी की रीढ़ हैं। इनका जीडीपी में एक-तिहाई योगदान है। ये 12 करोड़ रोजगार के मौके पैदा करते हैं। इसलिए सरकार ने एसएसएमई को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की स्कीमें पेश की हैं। इनमें से कई ऐसी स्कीमें हैं, जिनके बारे में लोगों को ज्यादा पता नहीं है। आइए यहां एमएसएमई के लिए सरकार की स्कीमों के बारे में जानते हैं।

माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम

यह लोन की एक स्पेशल स्कीम है, जिसका फायदा माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज उठा सकते हैं। इस स्कीम के तहत 5 करोड़ रुपये तक का लोन मिलता है। सरकार 75 से 85 फीसदी लोन पर क्रेडिट गारंटी देती है। इससे एंटरप्राइजेज को बगैर किसी थर्ड पार्टी गारंटी के लोन मिल जाता है। मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेडिंग और सर्विसेज से जुड़ी कई गतिविधियों को लिए यह लोन लिया जा सकता है। लोन का इंटरेस्ट रेट RBI की गाइडलाइंस के आधार पर तय होता है। इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए आवेदक का उड़ान पोर्टल (https://www.udaanformse.in/udaan/home) पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है।

यह भी पढ़ें : अमेरिका में क्रेडिट कार्ड्स यूजर्स पर एक लाख करोड़ डॉलर बकाया, जानिए इंडिया में हम इससे क्या सबक ले सकते हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें