नेटफ्लिक्स ने अपने भारतीय प्रोडक्शन से 2 अरब डॉलर का इकोनॉमिक इंपैक्ट क्रिएट किया है। यह बात नेटफ्लिक्स के को-सीईओ टेड सारंडोस ने जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजित वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) में कही। उन्होंने बताया कि कंपनी ने भारत में अपने प्रोजेक्ट्स से 20,000 कास्ट एंड क्रू जॉब्स क्रिएट की हैं। सारंडोस ने कहा, "2021 से 2024 तक, खासकर कोविड के बाद जब चीजें सामान्य हो गईं, हमने भारत में इस तरह से निवेश किया, जिससे हमारे प्रोडक्शन से 2 अरब डॉलर का इकोनॉमिक इंपैक्ट क्रिएट हुआ है। भारत में हमारे प्रोडक्शन से 20,000 से अधिक कास्ट एंड क्रू जॉब्स मिली हैं।"
