Get App

Netflix ने भारतीय प्रोडक्शन से क्रिएट किया 2 अरब डॉलर का इकोनॉमिक इंपैक्ट, 20000 जॉब्स हुईं जनरेट

Netflix के को-CEO टेड सारंडोस ने कहा कि भारत में एक शानदार सिनेमा कल्चर है क्योंकि लोग फिल्में देखना और फिर उनके बारे में बात करना पसंद करते हैं। यही बात भारत को उनके लिए भी इतना रोमांचक बनाती है। अच्छी कहानियां सीमाओं, भाषाओं और संस्कृतियों को पार कर सकती हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 03, 2025 पर 5:27 PM
Netflix ने भारतीय प्रोडक्शन से क्रिएट किया 2 अरब डॉलर का इकोनॉमिक इंपैक्ट, 20000 जॉब्स हुईं जनरेट
टेड सारंडोस ने कहा कि पिछले साल वैश्विक स्तर पर 3 अरब घंटे भारतीय कंटेंट देखा गया।

नेटफ्लिक्स ने अपने भारतीय प्रोडक्शन से 2 अरब डॉलर का इकोनॉमिक इंपैक्ट क्रिएट किया है। यह बात नेटफ्लिक्स के को-सीईओ टेड सारंडोस ने जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजित वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) में कही। उन्होंने बताया कि कंपनी ने भारत में अपने प्रोजेक्ट्स से 20,000 कास्ट एंड क्रू जॉब्स क्रिएट की हैं। सारंडोस ने कहा, "2021 से 2024 तक, खासकर कोविड के बाद जब चीजें सामान्य हो गईं, हमने भारत में इस तरह से निवेश किया, जिससे हमारे प्रोडक्शन से 2 अरब डॉलर का इकोनॉमिक इंपैक्ट क्रिएट हुआ है। भारत में हमारे प्रोडक्शन से 20,000 से अधिक कास्ट एंड क्रू जॉब्स मिली हैं।"

उन्होंने कहा कि पिछले साल वैश्विक स्तर पर 3 अरब घंटे भारतीय कंटेंट देखा गया। हर हफ्ते ग्लोबल टॉप 10 में कम से कम एक इंडियन टाइटल था। सारंडोस ने कहा, "उन प्रोडक्शंस में, हमारे पास 150 ओरिजिनल फिल्में और सीरीज हैं, जिन्हें भारत के 100 अलग-अलग शहरों और कस्बों में फिल्माया गया था।"

सारंडोस “स्ट्रीमिंग द न्यू इंडिया: कल्चर, कनेक्टिविटी एंड क्रिएटिव कैपिटल” सेशन में बोल रहे थे। इस सेशन का संचालन बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान कर रहे थे। सैफ ने 2018 में नेटफ्लिक्स की पहली भारतीय ओरिजिनल सीरीज “सेक्रेड गेम्स” में मुख्य भूमिका निभाई थी। वह हाल ही में नेटफ्लिक्स की मूवी “ज्वेल थीफ” में नजर आए।

भारत में क्रिएटिव कम्युनिटी के साथ काम करने के लिए हमेशा रोमांचित

सब समाचार

+ और भी पढ़ें