Get App

Coal Mine Auction: कोयले के कॉमर्शियल माइन के छठे राउंड की नीलामी आज से शुरू, निर्मला सीतारमन करेंगी लॉन्च

Coal Mine Auction: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन आज 3 नवंबर को कॉमर्शियल कोल माइन के छठे राउंड को लॉन्च करेंगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 03, 2022 पर 3:25 PM
Coal Mine Auction: कोयले के कॉमर्शियल माइन के छठे राउंड की नीलामी आज से शुरू, निर्मला सीतारमन करेंगी लॉन्च
Coal Mine Auction: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन आज 3 नवंबर को कॉमर्शियल कोल माइन के छठे राउंड को लॉन्च करेंगी

Coal Mine Auction: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन आज 3 नवंबर को कॉमर्शियल कोल माइन के छठे राउंड को लॉन्च करेंगी। इस लॉन्च के दौरान वह मुख्य अतिथि रहेंगी। इस कार्यक्रम में कोयला, खनन और संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्ललाद जोशी के साथ-साथ कोयला, खनन और रेलवे के राज्य मंत्री रावसाहब पाटिल दंवे भी मौजूद रहेंगे।

कोयला मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक पूरी तरह से एक्सप्लोर और आंशिक रूप से एक्सप्लोर कोकिंग और नॉन-कोकिंग माइन की नीलामी होनी है। कोल मिनिस्ट्री ने अब तक कॉमर्शियल कोल माइन्स ऑक्शन के तहत 64 माइन्स की नीलामी की है। इसे वर्ष 2020 में शुरू किया गया था।

ऑनलाइन होगी पूरी नीलामी प्रक्रिया

जारी अधिसूचना के मुताबिक नीलामी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और पारदर्शी तरीके से दो चरणों में निपटाया जाएगा। कोल मिनिस्ट्री के नोटिफिकेशन के मुताबिक यह नीलामी रेवेन्यू शेयर के पर्सेंटेज पर आधारित होगी। नीलामी के लिए लिग्नाइट खदानों समेत कोयला खदानें सीएमएसपी और एमएमडीआर की मिश्रण हैं यानी कि इसमें नई खदानें भी हैं और 2014 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद्द आवंटन वाली खदानें भी हैं। इसमें कोकिंग और नॉन-कोकिंग दोनों है। माइन्स, नीलामी की शर्तें और टाइमलाइन इत्यादि की जानकारी एमएसटीसी ऑक्शन प्लेटफार्म पर देखा जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें