सुपरटेक के अवैध ट्विन टॉवर (Noida Twin Towers) को गिराने से ठीक चार दिन पहले, नोएडा पुलिस ने उसके आसपास एक विशेष क्षेत्र में ड्रोन (Drones) उड़ाने पर रोक लगा दी है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सेंट्रल नोएडा के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DSP) राजेश एस ने बताया कि विशेष क्षेत्र से बाहर ड्रोन उड़ाने की अनुमति होगी, लेकिन नीतिगत फैसले का इंतजार है।