नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की पूर्व चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) चित्रा रामकृष्ण (Chitra Ramkrishna) से 'को-लोकेशन' घोटाले मामले में एक मनोवैज्ञानिक ने पूछताछ की है। सीबीआई के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। मनोवैज्ञानिक ने बताया कि चित्रा घोटाले से जुड़े पूछताछ में गोलमोल जवाब दे रही थीं। बता दें कि 'को-लोकेशन' घोटाले मामले (NSE Co-location Case) की जांच सीबीआई कर रही है।