NTPC Green Energy Q1 Results: सरकारी बिजली कंपनी NTPC की रिन्यूएबल एनर्जी यूनिट NTPC Green Energy Ltd (NGEL) ने अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY26) में शानदार नतीजे दिए हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 59% बढ़कर ₹220 करोड़ पहुंच गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹138 करोड़ था।
