Get App

NTPC और ONGC का बिग प्लान, मिलकर अयाना रिन्यूएबल के लिए लगाई $65 करोड़ की बोली, पिछड़ गई JSW Energy

NTPC-ONGC Deal: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी और ओएनजीसी ग्रीन एनर्जी ने आधी-आधी हिस्सेदारी वाला एक ज्वाइंट वेंचर इस साल फरवरी में बनाया था और अब इसने जेएसडब्ल्यू ग्रुप को पछाड़ दिया। इस ज्वाइंट वेंचर ने एक रिन्यूएबल कंपनी अयाना रिन्यूएबल पावर के लिए 65 करोड़ डॉलर की बोली लगाई जो इसके लिए सबसे बड़ी बोली बनकर उभरी। जानिए इस कंपनी के बारे में

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 15, 2024 पर 12:19 PM
NTPC और ONGC का बिग प्लान, मिलकर अयाना रिन्यूएबल के लिए लगाई $65 करोड़ की बोली, पिछड़ गई JSW Energy
NTPC-ONGC Deal: देश की दो दिग्गज सरकारी कंपनियों एनटीपीसी (NTPC) और ओएनजीसी (ONGC) की ग्रीन इकाइयों ने मिलकर एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई है। (File Photo- Pexels)

NTPC-ONGC Deal: देश की दो दिग्गज सरकारी कंपनियों एनटीपीसी (NTPC) और ओएनजीसी (ONGC) की ग्रीन इकाइयों ने मिलकर एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) और ओएनजीसी ग्रीन एनर्जी (ONGC Green Energy) के ज्वाइंट वेंचर ने अयाना रिन्यूएबल पावर के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई है। सूत्रों ने बताया कि इनके ज्वाइंट वेंचर ने 65 करोड़ डॉलर की बोली लगाई। जानकारी के मुताबिक रिन्यूएबल एनर्जी फर्म के लिए ज्वाइंट वेंचर ने जेएसब्ल्यू एनर्जी की बोली को पीछे छोड़ दिया। इस मामले में रॉयटर्स के भेजे गए सवालों का जवाब एनटीपीसी, ओएनजीसी और अयाना रिन्यूएबल ने फिलहाल नहीं दिया है जबकि जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने कोई जवाब देने से इनकार कर दिया।

Ayana Renewable Power के बारे में

अयाना रिन्यूएबल पावर सोलर और विंड प्लांट्स ऑपरेट करती है। इस रिन्यूएबल एनर्जी फर्म में क्वासी-सोवरेन वेल्थ फंड नेशनल इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF), ब्रिटिश इंटरनेशनल इनवेस्टमेंट फंड और ग्रीन ग्रोथ इक्विटी फंड का निवेश है। इसकी क्षमता सालाना 1600 मेगावॉट की है। इसके अलावा 2500 मेगावॉट की क्षमता के प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है यानी प्रोजेक्ट अंडर कंस्ट्रक्शन हैं। अब ड्यू डिलीजेंस यानी कि सभी कार्यवाही पूरी होने के बाद एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी और ओएनजीसी ग्रीन एनर्जी मिलकर ज्वाइंट वेंचर के जरिए इसकी 100 फीसदी हिस्सेदारी होल्ड करेंगे।

फरवरी में NTPC और ONGC की ग्रीन कंपनियों का बना था ज्वाइंट वेंचर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें