NTPC-ONGC Deal: देश की दो दिग्गज सरकारी कंपनियों एनटीपीसी (NTPC) और ओएनजीसी (ONGC) की ग्रीन इकाइयों ने मिलकर एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) और ओएनजीसी ग्रीन एनर्जी (ONGC Green Energy) के ज्वाइंट वेंचर ने अयाना रिन्यूएबल पावर के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई है। सूत्रों ने बताया कि इनके ज्वाइंट वेंचर ने 65 करोड़ डॉलर की बोली लगाई। जानकारी के मुताबिक रिन्यूएबल एनर्जी फर्म के लिए ज्वाइंट वेंचर ने जेएसब्ल्यू एनर्जी की बोली को पीछे छोड़ दिया। इस मामले में रॉयटर्स के भेजे गए सवालों का जवाब एनटीपीसी, ओएनजीसी और अयाना रिन्यूएबल ने फिलहाल नहीं दिया है जबकि जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने कोई जवाब देने से इनकार कर दिया।