Lay Off in Ola: छंटनी की आंच अब ओला (Ola) तक भी पहुंच चुकी है। ओला की सॉफ्टवेयर टीम के कुछ कर्मियों को पिंक स्लिप भेजना शुरू कर दिया है। पिंक स्लिप का मतलब है कि जिन्हें यह मिला है, उनकी अब कंपनी को जरूरत नहीं है। सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ओला की कंपनी एएनआई टेक्नोलॉजीज (ANI technologies) के विभिन्न सॉफ्टवेयर वर्टिकल्स से कम से कम 200 कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।