Get App

Lay Off in Ola: ओला से 200 आईटी पेशेवरों की नौकरी पर खतरा, कंपनी भेज रही है नोटिस

Lay Off in Ola: छंटनी की आंच अब ओला (Ola) तक भी पहुंच चुकी है। ओला की सॉफ्टवेयर टीम के कुछ कर्मियों को पिंक स्लिप भेजना शुरू कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2022 पर 4:20 PM
Lay Off in Ola: ओला से 200 आईटी पेशेवरों की नौकरी पर खतरा, कंपनी भेज रही है नोटिस
ओला से कम से कम 200 कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

Lay Off in Ola: छंटनी की आंच अब ओला (Ola) तक भी पहुंच चुकी है। ओला की सॉफ्टवेयर टीम के कुछ कर्मियों को पिंक स्लिप भेजना शुरू कर दिया है। पिंक स्लिप का मतलब है कि जिन्हें यह मिला है, उनकी अब कंपनी को जरूरत नहीं है। सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ओला की कंपनी एएनआई टेक्नोलॉजीज (ANI technologies) के विभिन्न सॉफ्टवेयर वर्टिकल्स से कम से कम 200 कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

जिन लोगों को कंपनी से बाहर निकालने की तैयारी हो रही है, उनमें से अधिकतर ओला ऐप (Ola App) से जुड़े हुए हैं। ओला में आईटी पेशेवरों की छंटनी का यह फैसला ऐसे समय में लिया जा रहा है जब ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री गिर रही है। बिक्री में गिरावट के चलते ओला इलेक्ट्रिक ने सिर्फ ऑनलाइन बिक्री की रणनीति में बदलाव किया है। कंपनी के 20 एक्सपीरिएंस सेंटर खुल चुके हैं और इसके अलावा मार्च तक कंपनी की योजना 200 एक्सपीरिएंस सेंटर खोलने की है।

Twillo Lay Off: मुनाफे के लिए सैकड़ों कर्मियों की छंटनी का फैसला, ऐलान पर शेयरहोल्डर्स ने दिया यह रिस्पांस

पिछले महीने बिक्री में रिकॉर्ड गिरावट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें