बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज के मुताबिक चेतक अब देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस उपलब्धि पर बजाज ने भाविश अग्रवाल की ओला इलेक्ट्रिक पर तंज कसते हुए मजेदार अंदाज में कहा, "ओला तो ओला है, चेतक तो शोला है।" 7 दिसंबर को सीएनबीसी-टीवी18 इंडिया बिजनेस लीडर अवार्ड्स 2024 में बजाज ऑटो को आउटस्टैंडिंग कंपनी ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया। इस मौके पर राजीव बजाज ने कहा कि पुरस्कार के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था।