Paytm Crisis: फिनटेक कंपनी पेटीएम इस समय जिन दिक्कतों से जूझ रही है, उसे लेकर पेटीएम पेमेंट बैंक के एंप्लॉयीज काफी परेशान हैं। उन्हें अपनी नौकरी पर तलवार लटकती दिखाई दे रही है लेकिन फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने भरोसा दिलाया है कि कोई छंटनी नहीं होगी। पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय का कहना है कि RBI और बाकी बैंकों के साथ साझेदारी के लिए बातचीत की जा रही है तो छंटनी की आशंका को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने ये बातें शनिवार को पेटीएम पेमेंट बैंक के एंप्लॉयीज से वर्चुअल टाउन हॉल में कही। इसमें कंपनी के प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) भावेश गुप्ता और पेटीएम पेमेंट बैंक के सीईओ सुरिंदर चावला भी उपस्थित रहे।