Get App

Paytm ने लॉन्च किया Card Soundbox, कार्ड से भी कर सकेंगे 5000 रुपये तक का पेमेंट

Paytm : इस ऑल-इन-वन डिवाइस के साथ मर्चेंट 'टैप एंड पे' के साथ सभी वीज़ा, मास्टरकार्ड, अमेरिकन एक्सप्रेस और रुपे नेटवर्क पर मोबाइल और कार्ड दोनों से भुगतान स्वीकार कर सकते हैं। कार्ड से भुगतान स्वीकार करने के लिए नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) तकनीक का इस्तेमाल होगा

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Sep 04, 2023 पर 8:05 PM
Paytm ने लॉन्च किया Card Soundbox, कार्ड से भी कर सकेंगे 5000 रुपये तक का पेमेंट
मोबाइल पेमेंट फर्म Paytm ने कार्ड साउंडबॉक्स (Card Soundbox) लॉन्च किया है।

मोबाइल पेमेंट फर्म Paytm ने कार्ड साउंडबॉक्स (Card Soundbox) लॉन्च किया है। इसकी खास बात यह है कि इसके जरिए दुकानदार डेबिट, क्रेडिट कार्ड से भी भुगतान हासिल कर सकेंगे। अब तक केवल क्यूआर कोड यानी मोबाइल के जरिए ही पेमेंट की सुविधा थी। नए डिवाइस की मदद से 995 रुपये के मासिक किराए पर 'टैप एंड पे' फीचर के साथ कार्ड से भुगतान किया जा सकेगा। कंपनी ने आज 4 सितंबर को यह घोषणा की है।

क्या है इस डिवाइस में खास

इस ऑल-इन-वन डिवाइस के साथ मर्चेंट 'टैप एंड पे' के साथ सभी वीज़ा, मास्टरकार्ड, अमेरिकन एक्सप्रेस और रुपे नेटवर्क पर मोबाइल और कार्ड दोनों से भुगतान स्वीकार कर सकते हैं। कार्ड से भुगतान स्वीकार करने के लिए नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) तकनीक का इस्तेमाल होगा। डिवाइस के जरिए कार्ड के साथ-साथ क्यूआर कोड से सभी पेमेंट स्वीकार किया जा सकेगा।

अगर मर्चेंट चाहें तो कार्ड से भुगतान बंद भी कर सकते हैं। हालांकि, इसमें स्वाइप पेमेंट की सुविधा नहीं है। मर्चेंट एक टैप से 5000 रुपये तक कार्ड से भुगतान स्वीकार कर सकेंगे। पेटीएम ने हाल ही में एक छोटा मोबाइल "पॉकेट साउंडबॉक्स" और "म्यूजिक साउंडबॉक्स" लॉन्च किया था, जो साउंडबॉक्स डिवाइस पर गाने बजाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें