मोबाइल पेमेंट फर्म Paytm ने कार्ड साउंडबॉक्स (Card Soundbox) लॉन्च किया है। इसकी खास बात यह है कि इसके जरिए दुकानदार डेबिट, क्रेडिट कार्ड से भी भुगतान हासिल कर सकेंगे। अब तक केवल क्यूआर कोड यानी मोबाइल के जरिए ही पेमेंट की सुविधा थी। नए डिवाइस की मदद से 995 रुपये के मासिक किराए पर 'टैप एंड पे' फीचर के साथ कार्ड से भुगतान किया जा सकेगा। कंपनी ने आज 4 सितंबर को यह घोषणा की है।