Paytm News: फिनटेक कंपनी पेटीएम ने पूर्व आईआरएस (इंडियन रेवेन्यू सर्विस) ऑफिसर और सेबी के पूर्णकालिक सदस्य राजीव कृष्णा मुरालीलाल अग्रवाल को गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें नीरज अरोड़ा की जगह दी गई है जिन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया है। 17 जून को हुई बैठक में नॉमिनेशन एंड रिम्यूनेरेशन कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक इस नियुक्ति को तत्काल मंजूरी दी गई। राजीव का कार्यकाल पांच साल का होगा। नीरज ने प्री-अकुपेशन और बाकी व्यक्तिगत वजहों से इस्तीफा दिया है। अब वह कंपनी के बोर्ड की तरफ से गठित इनवेस्टमेंट कमेटी और नॉमिनेशन एंड रिम्यूनेरेशन कमेटी के सदस्य भी नहीं रहेंगे।
