Get App

Paytm News: पूर्व आईआरएस ऑफिसर पेटीएम के बोर्ड में, स्टॉक मार्केट का है 40 साल का लंबा अनुभव

Paytm News: फिनटेक कंपनी पेटीएम ने पूर्व आईआरएस (इंडियन रेवेन्यू सर्विस) ऑफिसर और सेबी के पूर्णकालिक सदस्य राजीव कृष्णा मुरालीलाल अग्रवाल को गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें नीरज अरोड़ा की जगह दी गई है जिन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया है। 17 जून को हुई बैठक में नॉमिनेशन एंड रिम्यूनेरेशन कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक इस नियुक्ति को तत्काल मंजूरी दी गई

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 18, 2024 पर 7:52 AM
Paytm News: पूर्व आईआरएस ऑफिसर पेटीएम के बोर्ड में, स्टॉक मार्केट का है 40 साल का लंबा अनुभव
पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम के बोर्ड में राजीव अग्रवाल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि नियामक और सरकार से जुड़े मामलों में उनकी विशेषज्ञता बोर्ड के काफी काम आएगी।

Paytm News: फिनटेक कंपनी पेटीएम ने पूर्व आईआरएस (इंडियन रेवेन्यू सर्विस) ऑफिसर और सेबी के पूर्णकालिक सदस्य राजीव कृष्णा मुरालीलाल अग्रवाल को गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें नीरज अरोड़ा की जगह दी गई है जिन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया है। 17 जून को हुई बैठक में नॉमिनेशन एंड रिम्यूनेरेशन कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक इस नियुक्ति को तत्काल मंजूरी दी गई। राजीव का कार्यकाल पांच साल का होगा। नीरज ने प्री-अकुपेशन और बाकी व्यक्तिगत वजहों से इस्तीफा दिया है। अब वह कंपनी के बोर्ड की तरफ से गठित इनवेस्टमेंट कमेटी और नॉमिनेशन एंड रिम्यूनेरेशन कमेटी के सदस्य भी नहीं रहेंगे।

राजीव को स्टॉक मार्केट का 40 साल का अनुभव

राजीव कृष्णा मुरालीलाल अग्रवाल के अब तक के कामकाज की बात करें तो उनके पास स्टॉक मार्केट में 40 वर्षों से अधिक समय का अनुभव है। इसमें तो 28 साल का अनुभव तो इंडियन रेवेन्यू सर्विसेज का है। सेबी के पूर्णकालिक निदेशक के तौर पर उन्होंने मार्केट से जुड़ी पॉलिसी में सुधार को लेकर अहम भूमिका निभाई जैसे कि वर्ष 2012 में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के रिवाइवल पैकेज और वर्ष 2015 में फारवर्ड मार्केट्स कमीशन के सेबी का विलय। अभी वह ट्रस्ट म्यूचुअल फंड और एसीसी लिमिटेड, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस, यूजीआरओ कैपिटल और एमके वेंचर्स कैपिटल के बोर्ड में अध्यक्ष और स्वतंत्र निदेशक हैं।

Paytm के सीईओ ने किया स्वागत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें