Get App

Gensol Engineering के खिलाफ चौथी जांच, अब PFC ने की शिकायत, ये है पूरा मामला

Gensol Engineering News: जेनसॉल इंजीनियरिंग जांच के चौराहे पर आ गई है। पब्लिक सेक्टर की एनबीएफसी पीएफसी ने इसके खिलाफ दिल्ली पुलिस की EoW विंग के पास शिकायत की है। यह जेनसॉल के खिलाफ चौथी जांच होगी। पीएफसी ने जेनसॉल को लेकर खुलासा किया है कि जनवरी 2025 तक सब कुछ ठीक चल रहा था। जानिए क्या है पूरा मामला

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 23, 2025 पर 10:00 AM
Gensol Engineering के खिलाफ चौथी जांच, अब PFC ने की शिकायत, ये है पूरा मामला
आरोपों के मुताबिक जेनसॉल इंजीनियरिंग ने यह दिखाने के लिए कि वह कर्ज की किश्त भरने में चूकती नहीं है, इसे लेकर पीएफसी और इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के जाली लेटर बनाए।

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) ने जेनसॉल इंजीनियरिंग के खिलाफ दिल्ली पुलिस की इकनॉमिक अफेंसेज विंग (EoW) में शिकायत की है। सरकारी NBFC (नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कॉरपोरेशन) ने यह शिकायत फर्जी डॉक्यूमेंट्स जमा करने के मामले में की है। पीएफसी ने 22 अप्रैल को देर शाम एक्सचेंज फाइलिंग में इसका खुलासा किया। एनबीएफसी ने खुलासा किया कि यह अपनी 'एंटी-फ्रॉड पॉलिसी' के तहत आंतरिक तौर पर भी जांच कर रही है। कंपनी ने यह स्पष्ट किया है कि उसने क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों CARE और ICRA को कोई लेटर नहीं जारी किया है।

क्या है आरोप?

आरोपों के मुताबिक जेनसॉल इंजीनियरिंग ने यह दिखाने के लिए कि वह कर्ज की किश्त भरने में चूकती नहीं है, इसे लेकर पीएफसी और इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के जाली लेटर बनाए। हालांकि यह मामला उस समय खुल गया, जब क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों ने इन लेटर्स की सत्यता के लिए सीधे लेंडर्स से संपर्क कर लिया। दिल्ली पुलिस की EoW के पास पीएफसी की शिकायत जेनसॉल के खिलाफ चौथी जांच होगी। बाजार नियामक SEBI और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) की तरफ से पहले से ही कंपनी की अलग-अलग जांच चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी कथित मनी लॉन्ड्रिंग के लिए जांच शुरू कर सकता है।

PFC ने कितना लोन दिया था Gensol Engineering को?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें