पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) ने जेनसॉल इंजीनियरिंग के खिलाफ दिल्ली पुलिस की इकनॉमिक अफेंसेज विंग (EoW) में शिकायत की है। सरकारी NBFC (नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कॉरपोरेशन) ने यह शिकायत फर्जी डॉक्यूमेंट्स जमा करने के मामले में की है। पीएफसी ने 22 अप्रैल को देर शाम एक्सचेंज फाइलिंग में इसका खुलासा किया। एनबीएफसी ने खुलासा किया कि यह अपनी 'एंटी-फ्रॉड पॉलिसी' के तहत आंतरिक तौर पर भी जांच कर रही है। कंपनी ने यह स्पष्ट किया है कि उसने क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों CARE और ICRA को कोई लेटर नहीं जारी किया है।
