Get App

Investing in 2023: अगले साल निवेश को लेकर कैसे बनाएं स्ट्रैटजी? ये चार थीम फैसला लेने में करेंगे मदद

Investing in 2023: इस पूरे साल रूस-यूक्रेन लड़ाई और केंद्रीय बैंकों के रेट हाइक के फैसले का असर मार्केट पर दिखा। अब अगले साल इन चार थीम के आधार पर निवेश को लेकर रणनीति बनाएं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 04, 2022 पर 1:36 PM
Investing in 2023:  अगले साल निवेश को लेकर कैसे बनाएं स्ट्रैटजी? ये चार थीम फैसला लेने में करेंगे मदद
वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक और मैक्रो इकनॉमिक तौर पर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है।

Investing in 2023: इस पूरे साल रूस-यूक्रेन लड़ाई और केंद्रीय बैंकों के रेट हाइक के फैसले का असर मार्केट पर दिखा। अब यह साल 2022 का आखिरी महीना चल रहा है। वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक और मैक्रो इकनॉमिक तौर पर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में अगले साल निवेश के लिए रणनीति क्या होनी चाहिए, इसे लेकर कई तरीके से फैसले ले सकते हैं। यहां वैश्विक निवेश बैंकों और फंड हाउस की तरफ से जारी आउटलुक नोट्स के हिसाब से चार ऐसे थीम बताए जा रहे हैं जिसके आधार पर अगले साल निवेश को लेकर फैसले ले सकते हैं।

तेज गिरावट की आशंका

इस साल वैश्विक मार्केट को तगड़ा झटका लगा है लेकिन कुछ एनालिस्ट्स का मानना है कि अगले साल और बुरे की आशंका है। डच एसेट मैनेजमेंट फर्म रोबेको के मुताबिक अगले साल 2023 में अमेरिका में मंदी आ सकती है। भारत की बात करें तो वैश्विक सुस्ती से भारत अछूता रहा लेकिन जिस तरह से शेयर महंगे हो रहे हैं, इसमें तेज गिरावट की आशंका बढ़ती जा रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें