Investing in 2023: इस पूरे साल रूस-यूक्रेन लड़ाई और केंद्रीय बैंकों के रेट हाइक के फैसले का असर मार्केट पर दिखा। अब यह साल 2022 का आखिरी महीना चल रहा है। वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक और मैक्रो इकनॉमिक तौर पर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में अगले साल निवेश के लिए रणनीति क्या होनी चाहिए, इसे लेकर कई तरीके से फैसले ले सकते हैं। यहां वैश्विक निवेश बैंकों और फंड हाउस की तरफ से जारी आउटलुक नोट्स के हिसाब से चार ऐसे थीम बताए जा रहे हैं जिसके आधार पर अगले साल निवेश को लेकर फैसले ले सकते हैं।
