Get App

Policybazaar का बिग प्लान, हेल्थकेयर सर्विसेज सेगमेंट में एंट्री की तैयारी, यह तक पहुंचा प्रोसेस

ऑनलाइन इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म पॉलिसीबाजार (Policybazaar) की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक (PB Fintech) अब एक नए कारोबारी सेगमेंट हेल्थकेयर सर्विसेज सेगमेंट में एंट्री करेगी। बोर्ड से इसे लेकर 3 दिसंबर को मंजूरी मिल गई दी। अब नई एंटिटी ने पीबी हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड या पीबी हेल्थकेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड या मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स से किसी और नाम की मंजूरी के लिए प्रक्रिया शुरूर कर दी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 04, 2024 पर 9:00 AM
Policybazaar का बिग प्लान, हेल्थकेयर सर्विसेज सेगमेंट में एंट्री की तैयारी, यह तक पहुंचा प्रोसेस
हेल्थकेयर क्षेत्र में कदम रखने की योजना के बारे में पीबी फिनटेक के मैनेजमेंट ने हाल ही में कहा था कि उसे विश्वास है कि पॉलिसीबाजार को इससे फायदा मिलेगा।

ऑनलाइन इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म पॉलिसीबाजार (Policybazaar) की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक (PB Fintech) अब एक नए कारोबारी सेगमेंट में प्रवेश करने वाली है। यह यह हेल्थकेयर सर्विसेज सेगमेंट में एंट्री करेगी। कंपनी के बोर्ड ने इसे लेकर 3 दिसंबर को पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी पीबी हेल्थकेयर (PB Healthcare) के सेटअप को मंजूरी दे दी। अब नई एंटिटी ने पीबी हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड या पीबी हेल्थकेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड या मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स से किसी और नाम की मंजूरी के लिए प्रक्रिया शुरूर कर दी है। प्रस्ताव के तहत पीबी फिनटेक 50,000 शेयरों को प्रति शेयर 10 रुपये के फेस वैल्यू पर सब्सक्राइब करेगी और 100% मालिकाना हक बनाए रखेगी।

इस कारण हेल्थकेयर सेगमेंट में एंट्री की योजना

हेल्थकेयर क्षेत्र में कदम रखने की योजना के बारे में कंपनी के मैनेजमेंट ने हाल ही में कहा था कि उसे विश्वास है कि पॉलिसीबाजार को इससे फायदा मिलेगा। मैनेजमेंट ने कहा था कि कि पॉलिसीबाजार इसमें वित्तीय लाभ नहीं बल्कि सक्षम बनाने के लिए नजरिए से निवेश कर रही है। कंपनी ने हाल ही में अर्निंग्स कॉल के दौरान ये बातें कही थीं। कंपनी ने कहा कि यह निवेश वित्तीय रिटर्न की बजाय सिर्फ पॉलिसीबाजार की ग्रोथ तेज करने के लिए है। पीबी फिनटेक ने कहा कि पॉलिसीबाजार इंश्योरेंस सेक्टर का एक अहम हिस्सा बन चुकी है और अब यह हेल्थकेयर सर्विसेज के सेगमेंट में आना चाहती है।

योजना पर निवेशकों को हुई थी चिंता

सब समाचार

+ और भी पढ़ें