ऑनलाइन इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म पॉलिसीबाजार (Policybazaar) की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक (PB Fintech) अब एक नए कारोबारी सेगमेंट में प्रवेश करने वाली है। यह यह हेल्थकेयर सर्विसेज सेगमेंट में एंट्री करेगी। कंपनी के बोर्ड ने इसे लेकर 3 दिसंबर को पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी पीबी हेल्थकेयर (PB Healthcare) के सेटअप को मंजूरी दे दी। अब नई एंटिटी ने पीबी हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड या पीबी हेल्थकेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड या मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स से किसी और नाम की मंजूरी के लिए प्रक्रिया शुरूर कर दी है। प्रस्ताव के तहत पीबी फिनटेक 50,000 शेयरों को प्रति शेयर 10 रुपये के फेस वैल्यू पर सब्सक्राइब करेगी और 100% मालिकाना हक बनाए रखेगी।