Get App

Rakesh Jhunjhunwala ने सिर्फ 5,000 रुपये से शेयर बाजार में की थी एंट्री, छोड़ गए अरबों रुपये की दौलत

राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में निध हो गया है। वो सिर्फ स्टॉक मार्केट तक ही सीमित नहीं थे। बल्कि कई फिल्मों में भी पैसे लगाए थे। उन्हें भारत का वारने बफे कहा जाता था

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 14, 2022 पर 5:51 PM
Rakesh Jhunjhunwala ने सिर्फ 5,000 रुपये से शेयर बाजार में की थी एंट्री, छोड़ गए अरबों रुपये की दौलत
राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में स्टॉक मार्केट में 5,000 रुपये से निवेश के सफर की शुरुआत की थी।

राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने 5,000 रुपये से निवेश के सफर की शुरुआत की थी। आज जब वह दुनिया में नहीं हैं तब इस निवेश का मूल्‍य करीब 40,000 करोड़ रुपये हो चुका है। उनका 62 साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया। उनका जादुई हाथ जिस शेयर पर पड़ जाता था वो रातों रात बुलंदियां छू लेता था। यही कारण है कि उनकी हर चाल पर निवेशकों की नजर रहती थी। झुनझुनवाला को बिग बुल ऑफ इंडिया और किंग ऑफ बुल बुल मार्केट के रूप में जाना जाता था।

अपने 37 साल के निवेश करियर में उन्होंने बेतहाशा दौलत कमाई। उनकी दौलत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वे अपने पीछे वो अरबों रुपये की दौलत छोड़ गए हैं। लोगों के मन में हमेशा सवाल रहता है कि उनके सफलता का राज क्‍या था? सिर्फ निवेश करके वह कैसे इतने अमीर हो गए?

झुनझुनवाला को कैसे लगा था शेयर बाजार का चस्का?

5 जुलाई 1960 को जन्म लेने वाले राकेश झुनझुनवाला के परिवार ने भी कभी नहीं सोचा था कि उनका यह बेटा अरबपति हो जाएगा। दरअसल, राकेश के पिता राधेश्याम झुनझुनवाला आयकर विभाग में अधिकारी थे। वह अक्सर शेयर बाजार में पैसा लगाते थे। उन्हें देखकर ही राकेश को भी शेयर बाजार में निवेश करने का चस्का लग गया। उन्होंने राकेश झुनझुनवाला से साफ-साफ कह दिया कि अगर शेयर बाजार में पैसा लगाना ही है तो पहले खुद कमाओ। यहां तक कि किसी दोस्त से उधार लेने से भी मना कर दिया। झुनझुनवाला ने अपने भाई के ग्राहकों से पैसे लिए। उन्हें कहा कि आपको बैंक में FD से भी ज्यादा रिटर्न के साथ पैसे वापस करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें