Rakesh Jhunjhunwala to Cyrus Mistry : भारतीय उद्योग जगत के लिए यह साल उथल-पुथल से भरा रहा। महामारी से लेकर रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) के बाद सप्लाई से जुड़े कई झटके लगे। कई अरबपतियों के अचानक निधन ने भी इंडस्ट्री को झकझोर दिया। इस लिस्ट में “बिग बुल” से चर्चित राकेश झुनझनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) और टाटा संस (Tata Sons) के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) सहित 11 अरबपतियों के नाम शामिल हैं। इनमें साइरस मिस्त्री की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई तो कई के निधन की वजह उनकी बढ़ती उम्र या बीमारियां बनीं।