Raymond News: रेमंड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) गौतम सिंघानिया की कुर्सी खतरे में है। अगले हफ्ते गुरुवार 27 जून को कंपनी की एजीएम (सालाना आम बैठक) है। इस बैठक में शेयरहोल्डर्स को गौतम सिंघानिया को फिर से चेयरमैन बनने के खिलाफ वोट देने का आग्रह किया गया है और यह आग्रह प्रॉक्सी एडवायजरी फर्म इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर एडवायजरी सर्विसेज (IiAS) ने की है। आईआईएएस ने सुझाव दिया है कि रेमंड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को गौतम सिंघानिया और उनसे अलग रह रहीं पत्नी नवाज मोदी को तब तक बाहर करने का सुझाव दिया है, जब तक दोनों के तलाक की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है और स्वतंत्र जांच की रिपोर्ट नहीं आ जाती है। गौतम सिंघानिया 1 अप्रैल 1990 से रेमंड के बोर्ड में हैं।