RBI MPC meeting : भारतीय रिज़र्व बैंक की मॉनीटरी पॉलिसी कमेंटी ने 6 अगस्त को सर्वसम्मति से रेपो दर को 5.5 फीसदी पर बरकरार रखने का फैसला लिया है। सेंट्र्ल बैंक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ताज़ा टैरिफ धमकियों पर "वेट एंड वॉच" की नीति अपना रहा है। रेट सेटिंग पैनल ने सर्वसम्मति से आरबीआई के रुख को भी 'न्यूट्रल ' बनाए रखने का निर्णय लिया है।