दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और सरकारी कंपनी ONGC (ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन) नेचुरल गैस की नीलामी कर रही हैं। ये दोनों नीलामियां अलग-अलग हो रही हैं और इनकी कीमतें ब्रेंट क्रूड तेल से जुड़ी हैं। टेंडर के डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक कोयले के भंडार से निकाली गई इन गैसों के लिए रिलायंस ने ओएनजीसी से अधिक कीमत लगाई है। रिलायंस ने मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक ब्लॉक से निकलने वाली कोल बेड मीथेन (CBM) के लिए प्रति यूनिट 12.75 डॉलर का न्यूनतम भाव लगाया है। वहीं दूसरी तरफ इसी प्रकार की झारखंड के उत्तरी करनपुरा से निकलने वाली गैस के लिए ओएनजीसी ने 9.35 डॉलर का भाव लगाया है। इसकी यूनिट प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल है।