सोमवार 29 अगस्त 2022 को Reliance Industries Ltd (RIL) की एजीएम होगी। रिलायंस अक्सर अपने एजीएम में बड़े ऐलानों के लिए जाती जाती है। 2021 में रिलायंस समूह ने ग्रीन एनर्जी बिजनेस में कदम रखने को ऐलान किया था। वहीं, 2020 की एजीएम में गूगल को माइनोरिटी इनवेस्टर के तौर पर शामिल करने का ऐलान किया गया था।