Rs 2000 Note withdrawn: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार 19 मई को 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने का ऐलान किया। हालांकि इसके साथ RBI ने यह भी कहा कि 2,000 रुपये के मौजूदा नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। RBI ने कहा कि जिस किसी भी व्यक्ति के पास 2,000 रुपये के नोट हैं, वे 23 मई 2023 के बाद अपनी नजदीकों बैंकों में जाकर इसे बदलवा सकते हैं। हालांकि बैंक की नियमित काम पर असर न पड़ें, इसके लिए एक बार में 2,000 रुपये के अधिकतम 10 नोट यानी 20,000 रुपये तक ही बदलवाया जा सकता है। बैंक इसके बदले में ग्राहकों को इतने ही मूल्य के दूसरे नोट देंगे।