Get App

2,000 रुपये के नोट क्यों हो रहे वापस, अपने पास रखे नोट का क्या करें? जानें अपने मन में उठ रहे सभी सवालों के जवाब

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार 19 मई को 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने का ऐलान किया। हालांकि इसके साथ RBI ने यह भी कहा कि 2,000 रुपये के मौजूदा नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। RBI ने कहा कि जिस किसी भी व्यक्ति के पास 2,000 रुपये के नोट हैं, वे 23 मई 2023 के बाद अपनी नजदीकों बैंकों में जाकर इसे बदलवा सकते हैं।

Vikrant singhअपडेटेड May 19, 2023 पर 9:33 PM
2,000 रुपये के नोट क्यों हो रहे वापस, अपने पास रखे नोट का क्या करें? जानें अपने मन में उठ रहे सभी सवालों के जवाब
एक बार में 2,000 रुपये के अधिकतम 10 नोट यानी 20,000 रुपये तक ही बदलवाया जा सकता है

Rs 2000 Note withdrawn: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार 19 मई को 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने का ऐलान किया। हालांकि इसके साथ RBI ने यह भी कहा कि 2,000 रुपये के मौजूदा नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। RBI ने कहा कि जिस किसी भी व्यक्ति के पास 2,000 रुपये के नोट हैं, वे 23 मई 2023 के बाद अपनी नजदीकों बैंकों में जाकर इसे बदलवा सकते हैं। हालांकि बैंक की नियमित काम पर असर न पड़ें, इसके लिए एक बार में 2,000 रुपये के अधिकतम 10 नोट यानी 20,000 रुपये तक ही बदलवाया जा सकता है। बैंक इसके बदले में ग्राहकों को इतने ही मूल्य के दूसरे नोट देंगे।

हालांकि इस बार की नोटबंदी 2016 के फैसले से काफी अलग है। RBI ने 2,000 रुपये के नोट वापस होने से जुड़े सभी सवालों के जवाब और स्पष्टीकरण दिए हैं। आइए इसे देखते हैं-

1. 2,000 रुपये के नोट को क्यों वापस लिया जा रहा है?

2,000 रुपये के नोट को नवंबर 2016 में आरबीआई एक्ट 194 की धारा 24(1) के तहत जारी किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य उस समय चलन में मौजूद 500 और 1,000 रुपये के नोटों को वापस लिए जाने के बाद अर्थव्यवस्था की मुद्रा जरूरतों को तेजी से पूरा करना था। इस उद्देश्य के पूरा होने के बाद RBI ने साल 2018-19 के बाद से ही 2,000 रुपये के नोटों को छापना बंद कर दिया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें