रूस की सबसे बड़ी ऑयल कंपनी रोसनेफ्ट (Rosneft) भारत की दो सरकारी ऑयल कंपनियों के साथ कच्चे तेल की डील साइन करने के साथ पीछे हट गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि Rosneft पहले ही कुछ और ग्राहकों को तेल सप्लाई का वादा कर चुकी है और अब उसके पास भारतीय कंपनियों के साथ डील करने फिलहाल अतिरिक्त तेल नहीं बचा है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बुधवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
