OpenAI IPO: ओपनएआई के सीईओ सैम आल्टमैन का कहना है कि उन्हें चैटजीपीटी (ChatGPT) की पैरेंट कंपनी के आईपीओ को लेकर निवेशकों के बेसब्री से इंतजार के बारे में पता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी अपनी ग्रोथ के उस चरण में है, जहां आईपीओ लाने की जल्दबाजी नहीं की जा सकती है। उन्होंने ये बातें सीएनबीसी के Squawk Box पर शुक्रवार 8 अगस्त को एक इंटरव्यू में कही। उन्होंने कहा कि लोग क्यों जल्द से जल्द ओपनएआई की लिस्टिंग चाहते हैं, इसे वह बखूबी समझ रहे हैं। हालांकि उन्होंने आगे कहा कि प्राइवेट मार्केट में कितनी ग्रोथ होती है, और ग्रोथ के इस चरण तक कैसे हर निवेशक नहीं पहुंच पाते हैं, इसे लेकर वह थोड़े निगेटिव हैं।