Get App

संवर्धना मदरसन ने 65 करोड़ में फ्रांसीसी कंपनी सिर्मा एंटरप्राइज को खरीदने का किया ऐलान, जानें डिटेल

ऑटो कंपोनेंट्स सेक्टर की कंपनी संवर्धना मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड (Samvardhana Motherson International) ने गुरुवार को बताया कि वह 65 करोड़ रुपये (करीब 72 लाख यूरो) में फ्रांसीसी कंपनी सिर्मा एंटरप्राइज SAS (Cirma Entreprise SAS) का पूरी तरह से अधिग्रहण करेगी। यह अधिग्रहण इसकी सहयोगी कंपनी संवर्धना मदरसन ऑटोमोटिव सिस्टम्स ग्रुप बीवी के जरिए किया जाएगा

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 15, 2023 पर 8:53 PM
संवर्धना मदरसन ने 65 करोड़ में फ्रांसीसी कंपनी सिर्मा एंटरप्राइज को खरीदने का किया ऐलान, जानें डिटेल
संवर्धना मदरसन के शेयर गुरुवार को 1.20% बढ़कर 82.05 रुपये के भाव पर बंद हुए

ऑटो कंपोनेंट्स सेक्टर की कंपनी संवर्धना मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड (Samvardhana Motherson International) ने गुरुवार को बताया कि वह 65 करोड़ रुपये (करीब 72 लाख यूरो) में फ्रांसीसी कंपनी सिर्मा एंटरप्राइज SAS (Cirma Entreprise SAS) का पूरी तरह से अधिग्रहण करेगी। यह अधिग्रहण इसकी सहयोगी कंपनी संवर्धना मदरसन ऑटोमोटिव सिस्टम्स ग्रुप बीवी के जरिए किया जाएगा। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि संवर्धन मदरसन ऑटोमोटिव सिस्टम्स ग्रुप BV ने विंसी एनर्जीज फ्रांस से सिर्मा एंटरप्राइज की पूरी 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किया है।

सिर्मा एंटरप्राइज मुख्य रूप से एयरोस्पेस, शिपबिल्डिंग और अलॉयड इंडस्ट्रीज में कारोबार करती है। इस अधिग्रहण की वैल्यू 72 लाख यूरो (करीब 65 करोड़ रुपये) आंकी गई है। सिर्मा एंटरप्राइजेज ने साल 2022 में 1.14 करोड़ यूरो का कारोबार किया था।

अधिग्रहण के पीछे के तर्क पर, कंपनी ने कहा कि इस अधिग्रहण के बाद मदरसन वह एयरोस्पेस OEM (ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर) सेगमेंट की बड़ी कंपनियों में से एक बन जाएगी और OEM से निकटता उसके लिए विकास के और दरवाजे खोलेगी। इसके अलावा कंपनी को इस डील से एयरोस्पेस के लिए इलेक्ट्रिकल वायरिंग एंड इंटरकनेक्ट सिस्टम्स (EWIS), शिपबिल्डिंग और दूसरे अलॉयड इंडस्ट्रीज में अपना कारोबार फैलाने में मदद मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें