ऑटो कंपोनेंट्स सेक्टर की कंपनी संवर्धना मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड (Samvardhana Motherson International) ने गुरुवार को बताया कि वह 65 करोड़ रुपये (करीब 72 लाख यूरो) में फ्रांसीसी कंपनी सिर्मा एंटरप्राइज SAS (Cirma Entreprise SAS) का पूरी तरह से अधिग्रहण करेगी। यह अधिग्रहण इसकी सहयोगी कंपनी संवर्धना मदरसन ऑटोमोटिव सिस्टम्स ग्रुप बीवी के जरिए किया जाएगा। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि संवर्धन मदरसन ऑटोमोटिव सिस्टम्स ग्रुप BV ने विंसी एनर्जीज फ्रांस से सिर्मा एंटरप्राइज की पूरी 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किया है।