Sanjeev Jain Arrested: दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने रविवार (4 अगस्त) को बताया कि रियल एस्टेट कंपनी 'पार्श्वनाथ डेवलपर्स' की सहायक कंपनी पार्श्वनाथ लैंडमार्क डेवलपर्स के डायरेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) संजीव जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजीव जैन को 60 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद गिरफ्तार किया गया। जैन को दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। बयान के मुताबिक, जैन को रविवार को आयोग के समक्ष पेश किया गया।