स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बोर्ड ऑफ इंडिया (IBBI) में रजिस्टर्ड इनसॉल्वेंसी प्रोफेशनल्स से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) मंगाए हैं। SBI ने बैंक से जुड़े इनसॉल्वेंसी और बैंकरप्सी के मामलों को हैंडल करने के लिए EOI आमंत्रित किए हैं। इस बारे में एसबीआई ने 31 जुलाई को अखबारों में एक विज्ञापन दिया है। इसमें कहा गया है कि प्रोफेनल्स इस पद के लिए बैंक की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश का सबसे बड़ा बैंक है।