विदेशी निवेशकों की बिकवाली और दिसंबर तिमाही में कंपनियों के फीके वित्तीय प्रदर्शन का असर इस महीने मार्केट की चाल पर दिखा। जनवरी 2023 में BSE Sensex और Nifty 50 का प्रदर्शन वैश्विक इक्विटी मार्केट की तुलना में बुरा रहा। अडानी ग्रुप की कंपनियों में बिकवाली के हालिया दबाव के साथ-साथ बैंकिंग और नए दौर की तकनीकी कंपनियों के कमजोर प्रदर्शन ने निवेशकों का सेंटिमेंट प्रभावित किया। इस महीने सेंसेक्स और निफ्टी अब तक 2 फीसदी से अधिक टूटे हैं। वहीं दूसरी तरह दुनिया के बड़े बाजारों में अमेरिकी फेडरल रिजर्व से सकारात्मक उम्मीदों के चलते इस साल मजबूती लौटी है।